यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में 10 अगस्त से चलेगा सर्वजन दवा सेवन, फाइलेरिया का होगा रोकथाम। जिले में दस अगस्त से फाइलेरिया रोकथाम को लेकर चलने वाला सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) का शुभारंभ होगा। इसके तहत दो साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को दवा का सेवन कराया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए शहर के जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें बीडीओ, बीईओ एवं बीपीआरओ की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। कहा गया कि सामूहिक दवा वितरण से ही फाइलेरिया की रोकथाम संभव है। कार्यशाला में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, बंदोबस्त पदाधिकारी, डा. नागमणि इंचार्ज सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विशाल, पिरामल स्वास्थ्य ए.बी.सी टीम, विश्व स्वास्थ्य संगठन जोनल कोऑर्डिनेटर, लेपरा सोसायटी जिला प्रतिनिधि, पीसीआई जिला प्रतिनिधि ने भाग लिया।
इस दौरान एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह, प्रभारी सीएस डॉ. नागमणि राज, डीआईओ डॉ. विशाल कुमार, डीपीआरओ विष्णुदेव मंडल, डीपीओ नरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों को दस अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान की जानकारी दी गयी। पिरामल से जिला लीड आदित्य कुमार ने फाइलेरिया रोग, इसके दुष्प्रभाव, इससे बचाव के उपाय एवं सर्वजन दवा सेवन चक्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताये।
साथ ही सभी बीडीओ को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक के माध्यम से अभियान की निगरानी की जरुरत है। वहीं प्रखंड पंचायती राज अधिकारीयों से मुखियाओं से समन्वय स्थापित करने का अनुरोध किया गया एवं बीईओ से अनुरोध किया गया कि वह स्कूलों के माध्यम से अधिक से अधिक इस कार्यक्रम का प्रचार प्रचार करें।
कार्यशाला में बताया गया कि दो वर्ष से 5 वर्ष के वच्चे को 1 गोली डीईसी, 6 से 14 साल के युवा को डीईसी का दो गोली और 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को डीईसी का तीन गोली खाना है। उन्होंने यह भी कहा की फलेरिया एक ऐसे बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है, इसीलिए हर लाभार्थी को एमडीए का दवा हर साल खाना चाहिए। जबकि दो वर्ष से कम, गर्भवती महिला और गंभीर रूप से बीमार लोगों को दवा नहीं खाना है।
शराब मामले में दो रेल कर्मियों को मिली पांच पांच साल की सश्रम कारावास की सजा