यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। पूसा व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बाइक लूटकांड का खुलासा, लूटी गयी दो बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार। समस्तीपुर एएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि पूसा थाना क्षेत्र में पिछले दिन हुई बाइक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। लूटी गई दो बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड का भी खुलासा हो गया। एएसपी ने बताया कि 15 जुलाई की रात्रि 8 बजे बजे विकास कुमार कल्याणपुर थाना के लदौरा गाँव से अपने घर ग्राम-पोखरैरा थाना-मुफ्फसिल जा रहे थे। इसी क्रम में विरोली के पास दो अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा घेरकर अग्नेयास्त्र का भय दिखाकर पल्सर बाइक लूट लिए। जिस संबंध में पूसा थाना में केस दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, समस्तीपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी व मानवीय आसूचना के आधार पर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई को समय करीब 22:10 बजे मनटोला बांध की ओर जाने वाली रास्ता पर से घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ा गया।
इसमें कर्पूरीग्राम के छोटी पुनास का अजीत कुमार एवं पूसा थाना के मोरसड का अजीत कुमार को विधिवत पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्तियों से पुछताछ के क्रम में लूट के घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किये। तत्पश्चात दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में समस्तीपुर में निकाला गया प्रतिरोध मार्च