यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर डीएम ने कल्याणपुर के विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपस में लेप्रोसी समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा कल्याणपुर प्रखंड कैंपस में बन रहे R-SETI के भवन निर्माण कार्य, कल्याणपुर प्रखंड के तीरा जटमलपुर में निर्माण अधीन एससी एसटी छात्रावास के निर्माण कार्य का निरीक्षण, कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत में प्रस्तावित पशु चिकित्सालय भवन की भूमि का निरीक्षण तथा आयुष्मान कार्ड केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।