Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर मंडल के जनकपुर से अयोध्या तक होगी ट्रेन का परिचालन, रेलवे ने की तैयारी शुरू, इस रूट से जाएगी ट्रेन

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर मंडल के जनकपुर से अयोध्या तक होगी ट्रेन का परिचालन, रेलवे ने की तैयारी शुरू। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर अयोध्या से जनकपुर तक साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। ईसीआर की तरफ से चलनेवाली इस ट्रेन के लिए नेपाल रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। योजना के मुताबिक, दोनों देशों के प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।

नेपाल रेलवे के जीएम निरंजन झा ने बताया कि नेपाल के जनकपुर से अयोध्या के बीच ट्रेन परिचालन को लेकर नेपाल रेलवे ने तैयारी पूरी ली है। इसकी समय सारिणी भारतीय रेलवे को भेज दी गई है। वहां से हरी झंडी का इंतजार है। उन्होंने बताया कि ट्रेन साप्ताहिक होगी और 14.30 घंटे में सफर पूरा करेगी। यह ट्रेन जनकपुरधाम से जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, पनिया होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। भारतीय पीएम की शपथ के सौ दिन पूरे होने यानी 15 सितम्बर तक ट्रेन शुरू होने की संभावना।

उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव दिल्ली से जनकपुरधाम तक थी, जिसे फिलवक्त अयोध्या तक रखी गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले छह माह से इस प्रस्ताव को नेपाल सरकार के माध्यम से दिल्ली विदेश मंत्रालय को भेजा गया था। नेपाल जीएम ने बताया कि ट्रेन परिचालन की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन नेपाल में भारतीय राजदूत के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे को ट्रेन परिचालन की समय सारणी भेजी गई है। जनकपुर से अयोध्या के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। 20 डिब्बे वाली इस ट्रेन में एसी क्लास के अलावा स्लीपर व जनरल डिब्बे भी लगाएं जाएंगे।

एलएचबी कोचों की शुरूआत भारतीय रेलवे द्वारा अपने रोलिंग स्टॉक को आधुनिक बनाने तथा यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। चालू वित्तीय वर्ष में 2500 एलएचबी रैक तैयार करने की तैयारी थी। लेकिन अब 10 हजार से अधिक एलएचबी रैक का निर्माण रेलवे करा रही है। एलएचबी रैक आइसीएफ रैक के अपेक्षा अधिक सुरक्षित माना जाता है। इसमें स्लील का प्रयोग अधिक किया जाता है।

प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार, जनकपुर से यह ट्रेन शनिवार दोपहर 1330 बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी और रविवार सुबह चार बजे अयोध्या पहुंचेगी। उसी दिन अयोध्या से यह ट्रेन शाम 17 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह आठ बजे जनकपुर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का विस्तार नई दिल्ली तक करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे से भी बात हुई है।

 

समस्तीपुर शहर के हरपुर एलौथ स्थित सौंस फैक्ट्री में चोरी की बिजली से फैक्ट्री चलाने का खुलासा