Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में विधि व्यवस्था एवं क्राइम कंट्रोल करने को लेकर जिले में 25 दारोगा सहित 52 पुलिस कर्मियों का तबादला

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में विधि व्यवस्था एवं क्राइम कंट्रोल करने को लेकर जिले में 25 दारोगा सहित 52 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। साथ ही इन सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को तत्काल प्रभाव से नए थानों में योगदान करने का आदेश जारी किया गया है। एसपी के द्वारा जारी सूची के अनुसार दारोगा में आभा सिंह को एससीएसटी थाना से पटोरी, सुरेश पासवान को महिला थाना से मुफस्सिल, कर्पूरीग्राम थाना के दारोगा शंभू यादव, शकील अहमद खां, अजीत कुमार को विभूतिपुर थाना भेजा गया है।

इसी प्रकार वैनी थाना से दारोगा पंकज सिंह, मनोज पासवान को मुफस्सिल, इबराम खां, दुर्गा प्रसाद महतो, प्रशिक्षु दारोगा मो शब्बीर खां को पूसा था से पटोरी थाना, दारोगा वशिष्ट राम व अजय कुमार को हलई से मोहीउद्दीननगर, अवधेश यादव, दशरथ पाल, सूर्यदेव पासवान व प्रशिक्षु सुजीत कुमार को अंगारघाट से दलसिंहसराय, अर्जुन राम व राजेश कुमार को विद्यापतिनगर से दलसिंहसराय थाना भेजा गया है।

दारोगा अनिल कुमार, रामरेखा सिंह व इंद्रदेव मुखिया को लरक्षाघाट से रोसड़ा, रामपति प्रसाद को शिवाजीनगर से रोसड़ा, आलोक कुमार व प्रशिक्षु दारोगा रविकांत रवि को मथुरापुर से वारिसनगर थाना भेजा गया है। इसके अलावे 15 एएसआई व 12 पीटीसी सिपाही का भी विभिन्न थानों में तबादला किया गया है।

एसपी ने इन सभी पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर कांडों का प्रभार थानाध्यक्ष को सौंपते हुए नए स्थल पर योगदान करने का आदेश दिया है। वहीं संबंधित थानाध्यक्षों को भी कांडों का प्रभार लेते हुए नए स्थान पर योगदान के लिए प्रस्थान कराने को कहा गया है। बिना कांड का प्रभार दिए प्रस्थान करने वाले पुलिस अधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गयी है।

 

एफआरएएस से हाजिरी बनाने के आदेश के विरोध में 22 जुलाई से एनएचएम कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार