यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। पर्यावरण जागरूकता को लेकर बनाया गया ईको क्लब। समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा में प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार राय की अध्यक्षता में आहूत बैठक में ईको क्लब का गठन किया गया। श्री राय ने कहा कि ईको क्लब पर्यावरण जागरूकता का एक ऐसा मंच है, जहां स्कूली बच्चे पौधारोपण, पौधे की उचित देखभाल एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते हैं।
विद्यालय के अंग्रेजी विषय के माध्यमिक शिक्षक गोविन्द कुमार को नोडल शिक्षक बनाया गया। क्लब के सदस्य के रूप में अनन्या रानी, अंजली कुमारी,प्रिया भारती, निशा कुमारी, नैना कुमारी, मुशर्रत प्रवीण, सोनाली कुमारी, मनीष कुमार, श्रीमान जी, कृष्णमोहन कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, श्वेता भारती, रितेश कुमार,मनीष कुमार, आदित्य मिश्रा, अभिषेक कुमार, विकास कुमार आदि को चयनित किया गया।
एफआरएएस से हाजिरी बनाने के आदेश के विरोध में 22 जुलाई से एनएचएम कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार