Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में क्विज प्रतियोगिता के विजेता बने स्मिता व आशुतोष

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में क्विज प्रतियोगिता के विजेता बने स्मिता व आशुतोष। समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग से कक्षा सातवीं की स्मिता तथा सीनियर वर्ग से कक्षा नौवीं का आशुतोष प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा वर्ग पांच से साजन कुमार, वर्ग छह से रिकॉन कुमार, वर्ग सात से स्मिता कुमारी, वर्ग आठवीं से रविकिशन कुमार, वर्ग नौवीं से आशुतोष कुमार, वर्ग दसवीं से रानी कुमारी एवं 11वीं से सुमन कुमारी को अपने -अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी एचएम मो जमालउद्दीन ने की तथा संचालन शिक्षक गगन कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में इस तरह की गतिविधियां जारी रहती है। इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। साथ ही प्रतियोगिता से बच्चों को नई जानकारी भी सीखने को मिलता है। मौके पर मुकेश कुमार, सीमा कुमारी, दीपिका, प्रमोद, आरती, मंजय कुमार पाण्डेय, रोहित सहित अन्य थे।

सभी हल्का कर्मचारी के कार्यालय बैठने की तिथि एवं समय को जिला के वेबसाइट पर डालने का आदेश