Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नगर आयुक्त ने किया शहर का भ्रमण, जल निकासी को लेकर नालों का किया निरीक्षण

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। नगर आयुक्त ने किया शहर का भ्रमण, जल निकासी को लेकर नालों का किया निरीक्षण। समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी को लेकर नगर आयुक्त केडी प्रज्ज्वल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जल निकासी को बनाए गए नाले की साफ सफाई एवं जल निकासी में आने वाली कठिनाइयों का भी जायजा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त केडी प्रज्ज्वल अपनी टीम के साथ शनिवार को रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान रेलवे के नालों से निकलने वाले जल निकासी का भी मुआयना किया। उन्होंने बताया कि शहर से जल निकासी आसानी तरीके से हो सके इसके लिए विभिन्न नालों का निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि बरसात के समय शहर में जल जमाव की स्थिति नहीं हो। इसके लिए नालों की सफाई कराई गई है। साथ ही जहां जल निकासी बाधित होती है वैसे स्थलों को चिन्हित कर सफाई करायी जा रही है।

समस्तीपुर में क्विज प्रतियोगिता के विजेता बने स्मिता व आशुतोष