यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर मंडल की दो ट्रेनों को किया गया रद्द, 23 व 24 जुलाई को बांकी ट्रेनो के परिचालन में किया गया बदलाव। समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतीहारी और जीवधारा स्टेशनों के मध्य
समपार संख्या 159 पर ROB के गार लॉचिंग हेतु दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को
ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने दी है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतीहारी और जीवधारा स्टेशनों के मध्य समपार संख्या. 159 पर ROB के गर्डर लॉचिंग हेतु 23 जुलाई को 09.15 बजे से 14.00 बजे तक एवं 24 जुलाई को 09.15 बजे से 13.25 बजे तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जायेगा। इस कारण ब्लॉक के दिन ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है।
रद्द की गयी ट्रेनें :
दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को खुलने वाली गाड़ी संख्या. 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द किया गया है ।
दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल रद्द किया गया है।
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:
दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पीपरा में किया जायेगा।
2. दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 05507 रक्सौल-मेहसी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सेमरा में किया जायेगा ।
3. दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 05262 रक्सौल- मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पीपरा से किया जायेगा ।
4. दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को मेहसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 05508 मेहसी-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ सेमरा से किया जायेगा ।
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:
1. बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस बरौनी से 23 जुलाई को 180 मिनट तथा 24 जुलाई को 135 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।
2. रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस रक्सौल से 23 जुलाई को 150 मिनट तथा 24 जुलाई को 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी ।
3. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 23 जुलाई को 75 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी ।
4. दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस दिल्ली से 23 जुलाई को 180 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी ।
5. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर मुजफ्फरपुर से 23 जुलाई को 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी ।
इसके साथ ही 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर और पिपरा के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
समस्तीपुर में 31 जुलाई तक बनेगा आयुष्मान कार्ड, पहले दिन मात्र 1240 कार्ड बना