दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में गड़बड़ी पर दो दवा दुकानों का लाइसेंस किया गया निलंबित। समस्तीपुर जिले में दवा दुकानो में गड़बड़ी मिलने के बाद कारवाई करने का सिलसिला जारी है। लगातार कारवाई के बावजूद मेडिकल स्टोर में गड़बड़ी मिल रही है। इसके तहत जिले के दो ब्लॉक में दो दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में सहायक औषधि नियंत्रक शंभूनाथ ठाकुर द्वारा किए गए कार्रवाई के अनुसार जिले में लगातार दवा दुकानों की जांच पड़ताल की जा रही है। इस कड़ी में वारिसनगर प्रखंड के बेगमपुर स्थित लाइफ मेडिकल एवं सरायरंजन प्रखंड के अहमदपुर स्थित लाल मेडिकल हॉल का लाइसेंस निलंबित किया गया है।
उन्होंने कहा कि लगातार दवा दुकानों की जांच पड़ताल की जा रही है। इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। सभी दवा दुकानदार को मानक के तहत कार्य करने को कहा गया है। प्रत्येक ब्लॉकों में नियमित रूप से डीआई के द्वारा औचक जांच की जा रही है।