यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में पंसस की बैठक से गायब रहे कई अधिकारी, सदस्यों ने विरोध में लिया प्रस्ताव। समस्तीपुर प्रखंड पंचायत समिति भवन सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख समीना खातून ने की। इस दौरान प्रखंड आपूर्ति अधिकारी, सीडीपीओ, सीओ, आरओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अलावे बाढ़ सहित अन्य विभाग के अधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे।
गुरुवार को आयोजित उक्त बैठक में अधिकारियों के नही होने पर जनप्रतिनिधियों ने क्षोभ प्रकट करते हुए गायब सभी अधिकारियों के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया। जिसका प्रतिवेदन डीएम को भेजने का निर्णय लिया गया। प्रखंड उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हर बैठक की यही समस्या होती है। अक्सर बैठक से सभी अधिकारी अनुपस्थित रहते हैं। जिसके कारण संबंधित विभाग की समीक्षा एवं समस्या का समाधान नहीं हो पाता है। इसके अलावे अन्य विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सदस्यों को जानकारी दी।
बैठक में बीडीओ सुप्रभात कुमार, उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह, पंसस नागेंद्र झा, मोहम्मद ऐनुल हक, मोहम्मद चांद, गिन्नी कुमारी, उर्मिला देवी, शिवकुमारी देवी, मोहम्मद तौकीर, अरविंद कुमार, भोला कुमार रजक, जितेंद्र सिंह, आरती कुमारी, जनार्दन राम, रूबी कुमारी, शंकर महतो, दिलीप कुमार राय, राकेश कुमार, मुखिया में राम आधार सिंह, राजीव कुमार सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, राजीव कुमार राय, लाल रावत, आशा देवी, लक्ष्मण प्रसाद आदि थे।
विद्यापतिधाम में श्रावणी मेला की शुरुआत 22 जुलाई से होगा, लेकिन तैयारी फीकी