यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। विद्यापतिधाम में श्रावणी मेला की शुरुआत 22 जुलाई से होगा, लेकिन अभी तक तैयारी फीकी है। जबकि जिला प्रशासन ने एसडीओ को मेले की तैयारी पूरा कराने का पूर्व में ही निर्देश दे रखा है।हालांकि 6 जुलाई को सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ एसडीओ व डीएसपी ने बैठक कर सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का सभी संबंधित विभाग को निर्देश दिया था। लेकिन मेला शुरू होने में महज चार दिन शेष हैं, पर धरातल पर अबतक कोई काम शुरू नहीं हो पाया है।
विदित हो कि विद्यापतिधाम में हर साल श्रावणी मेला एक महीने तक चलता है। इस वर्ष मेला 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा। श्रावणी मेला में साफ सफाई, समुचित प्रकाश, टैंक से पेयजल आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरा लगाने, चलंत शौचालय बनाने, ब्लीचिंग पाउडर, मेडिकल टीम, दवा, लाउडस्पीकर, सुरक्षा आदि की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई हैं।
मेला क्षेत्र में भारी वाहनों के परिचालन को रोकने के लिए चिन्हित स्थानों पर ड्राप गेट (बेरिकेडिंग) तक नहीं बनाई गई हैं। वहीं पीएचईडी विभाग द्वारा अभी तक एक भी चापाकल नहीं लगाया है। कांवरियों के लिए बनाए गए शौचालय की स्थिति भी बदतर हैं। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शौचालय के समीप मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है।
फिलहाल विद्यापतिधाम मंदिर समिति द्वारा सिर्फ तोरण द्वार व लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही हैं।श्रावणी मेला में समस्तीपुर जिला के अलावा बेगूसराय, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी समेत बिहार के अन्य जिलोंके लोग जलाभिषेक के लिए आते हैं। उत्तर प्रदेश, झारखंड व नेपाल के लोग भी बड़ी संख्या में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में समय रहते सुविधा की व्यवस्था नहीं होने पर श्रद्धालुओं को कष्ट का सामना करना पड़ सकता है।
बिहार में गृह विभाग के द्वारा 103 इंस्पेक्टर को डीएसपी रैंक में दी पदोन्नति, देखें सूची…