यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर जिले में रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन रफ्तार के कहर के कारण हो रहे सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला मोरवा प्रखंड का है, जहां सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी। दोनों युवक आपस मे ममेरे फुफेरे भाई थे।
मिली जानकारी के अनुसार मोरवा प्रखंड के हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर चौक पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। हलई पुलिस के द्वारा दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है।
मृत युवकों की पहचान स्थानीय सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के सूर्यपुर निवासी विवेकानंद झा के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं व्यासपुर निवासी विनय कुमार झा के 32 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में की गई है। दोनों युवक आपस में रिश्ते में ममेरे फुफेरे भाई हैं।
बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर दोनों युवक किसी काम से गांधी चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बिक्रम पुर चौक के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। अज्ञात वाहन की ठोकर से असंतुलित होकर बाइक सड़क के बगल में एक पेड़ से टकरा गयी। पीछे अज्ञात वाहन और सड़क किनारे के पेड़ में लगी टक्कर से सिर में लगी चोट से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए खालिसपुर गांधी चौक के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। सिर में लगी चोट तथा अत्यधिक रक्तस्राव के कारण चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने लाश को सूर्यपुर यती चौक एनएच 322 किनारे ले आये।
इसकी जानकारी मिलते ही हलई थाना अध्यक्ष अशोक कुमार एवं मुखिया तथा सरपंच के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है। एक ही पंचायत के दोनों ममेरे फुफेरे भाई की एक साथ हुई मौत से दोनों शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया है।
समस्तीपुर के ताजपुर रोड में खुला प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, सीएस ने किया उद्घाटन