यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर के ताजपुर रोड में खुला प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, सीएस ने किया उद्घाटन। समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित धर्मपुर चौक पर रविवार को प्रधानमंत्री जन औषधि का केन्द्र का उद्घाटन सिविल सर्जन डा एसके चौधरी ने फीता काटकर किया। मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। उद्घाटन के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा चौघरी ने कहा कि इस जन औषधि केन्द्र से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अब गरीबों को भी महंगी दवाएं सस्ते मूल्य पर मिलेगा। जन औषधि केन्द्र के प्रोपराईटर रीचा भारती ने कहा कि गरीबों तक सस्ती और सुलभ दवा उपलब्ध हो इसके लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहते थे। आज उनका सपना साकार हो गया। मौके पर विजय कुमार, संजय कुमार, विवेक चौधरी, शशिभूषण सहित अन्य मौजूद थे।
पटना में 20 जुलाई को एमएसएमई कैबिनेट मंत्री जीतन राम माँझी का होगा अभिनंदन समारोह