यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। संयुक्त छात्र संगठन के समर्थन में उतरा एआईएसएफ, नीट यूजी में धांधली पर निकाला प्रतिरोध मार्च। नीट यू.जी.2024 सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए धांधली को लेकर राज्य के विभिन्न छात्र संगठनों ने NTA को समाप्त करने, अग्निवीर योजना को रद्द करने, सामान स्कूल प्रणाली आयोग के सिफारिश को लागू करने, आदि मांगो को लेकर शुक्रवार से राजधानी के गर्दनीबाग में चल रहे अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल के समर्थन में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन, समस्तीपुर जिला इकाई द्वारा शहर के बंगाली टोला से आक्रोश मार्च निकाला गया।
केंद्र सरकार, NTA,और राज्य सरकार के विरुद्ध गगनभेदी नारे के साथ निकाला गया प्रतिरोध मार्च निकाला गया, जो स्टेशन चौक पर सभा में तब्दील हो गई। सभा की अध्यक्षता आदर्श झा एवं संचालन अर्जून कुमार ने किया। जिला संयुक्त सचिव अभिषेक आनंद ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्र सरकार विगत वर्षों में देश के अंदर प्रतियोगिता परीक्षा कराने की जिम्मा जिस NTA को दी है। उसके शुरुआती दिनों से ही उसके निष्पक्षता पर पर प्रश्न खड़ा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हाल में हुए नीट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में ना जाने कब से भ्रष्टाचार चल रहा है कई लोगों की गिरफ्तारी हुई बावजूद केंद्रीय शिक्षा मंत्री एग्जाम को रद्द करने के बजाय उसके साथ खड़ी है।NTA ने नीट का पेपर लीक करा कर प्रतिभा संपन्न युवाओं के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह तो लगा दिया है। अब इसका खामियांजा देश के स्वास्थ्य व्यवस्था के अंदर आम गरीब लोगों को अपनी जान की कीमत पर चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि निजीकरण की उपज NTA जैसी भ्रष्ट संस्था को तत्काल प्रतिबंधित कर पुनः नीट का आयोजन किया जाना चाहिए।
छात्र नेता प्रभात कुमार ने कहा कि राज्य के अंदर अंतिम पंक्तियों के लोगों तक शिक्षा मिल सके और पढ़ाई कर सके इसके लिए मूचकुन दुबे की अध्यक्षता वाली समान स्कूल प्रणाली आयोग के सिफारिश को लागू किया जाना चाहिए। देश की सीमा की सुरक्षा में लगे जवान की चार वर्ष की अग्निवीर को समाप्त किया जाए ताकि उन्हें बेरोजगारी जैसे संकट से न जूझना पड़े। सभा को युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने भी संबोधित किया।
जरूरी खबर :समस्तीपुर से दुर्ग एवं मऊ से हटिया के लिए 15 को वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन