यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। जरूरी खबर :समस्तीपुर से दुर्ग एवं मऊ से हटिया के लिए 15 को वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर समस्तीपुर से दुर्ग एवं मऊ से हटिया के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी। विदित हो कि उक्त ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05599 समस्तीपुर-दुर्ग वन-वे स्पेशल मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, वाराणसी, प्रयागराज, कटनी, रायपुर के रास्ते 15 जुलाई को समस्तीपुर से 17.00 बजे खुलेगी। इसके बाद यह ट्रेन 17.50 बजे मुजफ्फरपर, 18.50 बजे हाजीपुर, 20.45 बजे छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते अगले दिन 21.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05182 मऊ-हटिया वन-वे स्पेशल हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, जसीडीह, चितरंजन, धनाबाद के रास्ते 15 जुलाई को मऊ जंक्शन से 17.15 बजे खुलेगी। यह ट्रेन 21.10 बजे हाजीपुर 22.15 बजे मुजफ्फरपर, 23.30 बजे समस्तीपुर, 00.35 बजे बरौनी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते अगले दिन 14.30 बजे हटिया पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 15 कोच होंगे।