Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रेलवे कॉलोनी में पानी को लेकर तीन महीनों से थी परेशानी, बाल्टी लेकर डीआरएम कार्यालय पहुंच महिलाओं ने दर्ज करायी विरोध

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। रेलवे कॉलोनी में पानी को लेकर तीन महीनों से थी परेशानी, बाल्टी लेकर डीआरएम कार्यालय पहुंच महिलाओं ने दर्ज करायी विरोध। समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित गंडक कॉलोनी में पिछले कई महीनो से पानी को लेकर समस्या आ रही है। जिससे आक्रोशित महिलाओं ने गुरुवार को बाल्टी लेकर डीआरएम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

इस दौरान महिलाओं को पहुंचते देख आरपीएफ ने नगर पुलिस के सहयोग से डीआरएम कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी है। इस दौरान आधा दर्जन अधिकारियों ने महिलाओं से वार्ता की और पानी को शुरू होने की बात कही। लेकिन महिलाएं एक भी नही सुनी। महिलाओं ने कहा कि जब तक डीआरएम से नहीं मिलेंगे वापस नहीं जाएंगे।

महिलाओं ने कहा कि कॉलोनी में मुख्य रूप से पिछले तीन महीने से पानी की समस्या आ रही है। जिसके कारण काम कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा सुरक्षा का अभाव है। सफाई नहीं हो पाती है। छत से पानी टपक रहा है। कालोनी में बाहरी तत्व आकर चोरी एवं नशा करते हैं। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन के द्वारा कोई समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

जिससे अजीज होकर आज डीआरएम कार्यालय पर अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच गयी। कई घन्टे तक डीआरएम कार्यालय पर गहमा गहमी के बाद मंथन सभाकक्ष में डीआरएम व एडीआरएम सहित अन्य अधिकारियों द्वारा महिलाओं की समस्याओं को सुना गया। फिर अधिकारी ने कॉलोनी में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इसके बाद महिलाए वापस गयी।

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलोनी में पानी के नियमित आपूर्ति शुरू कर दी गई है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है। कालोनी की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है। नालों की भी सफाई की जा रही है। 22 जुलाई तक का समय दिया गया है। इसके बाद वो स्वयं कालोनी का जायजा लेंगे।

विभूतिपुर में साइबर फ़्रॉड ने बेटे की गिरफ्तारी बताकर बाप से ठगा 1.15 लाख रुपये, मामला दर्ज