दूरबीन न्यूज डेस्क। विश्व जनसंख्या दिवस पर समस्तीपुर में स्वास्थ्य मेला किया गया आयोजित।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद सिविल सर्जन ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए हर लोगों को जागरुक होने की जरुरत है।
इसी उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। साथ ही जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में जागरुकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए अभी भी भ्रांतियां है। जिसके लिए लोगों को जागरुक करते हुए स्थायी एवं अस्थायी संसाधनों की जानकारी दी गयी है।
मौके पर डीएस डॉ. गिरीश कुमार, डीसीएम अनीता कुमारी, डीपीसी डॉ. आदित्य नाथ झा, अस्पताल प्रबंधक डॉ. विश्वजीत रामानंद, आरिफ अली सिद्दीकी, डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, पूनम कुमारी, शोभा कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इधर सदर अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य मेला में आए लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई।
वही, दूसरी ओर कलेक्ट्रेट सभागार में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक एडीएम अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अलावे शिक्षा, जीविका, आईसीडीएस के अलावे स्वास्थ्य विभाग के डीएस, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोगों के बीच जनजागरुक करने एवं इसके स्थायी एवं अस्थायी संसाधनों के बारे में जानकारी देने की अपील की गयी।
https://doorbeennews.com/archives/16666