Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विभूतिपुर में साइबर फ़्रॉड ने बेटे की गिरफ्तारी बताकर बाप से ठगा 1.15 लाख रुपये, मामला दर्ज

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। विभूतिपुर में साइबर फ़्रॉड ने बेटे की गिरफ्तारी बताकर बाप से ठगा 1.15 लाख रुपये, मामला दर्ज। साइबर फ्रॉड करने वाले अब इमोशनल ब्लैकमेल भी करने लगे हैं। कभी बेटे की गिरफ्तारी तो कभी बेटी की गिरफ्तारी की बात का कर पिता को इमोशनल ब्लैकमेल करते हैं और रुपए की ठगी करते हैं।

ताजा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र का है जहां बेटे की गिरफ्तारी बात कर एक बाप से 1.15 लाख रुपये की ठगी कर लिया। इस मामले में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब निवासी शशिकांत झा ने साइबर थाने में  अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने सीबीआई का नाम बता कर कॉल किया। जिसमें बेटे की गिरफ्तारी की बात कही।

जब पिता ने सपने बेटे के मोबाइल पर कॉल किया तो उसका स्विच ऑफ था। तो वह डर गया। इसके बाद फोन करने वाले ने बेटे को छोड़ने के लिए रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर मारपीट कर हाथ पैर तोड़ देने की भी धमकी फोन पर दी जाने लगी। यह सुन पीड़ित पिता काफी घबरा गया।

इसके बाद बारी बारी से 1.15 लाख रुपए खाता पर भेज दिया। इसी बीच संयोग से उसके बेटे का मोबाइल स्विच ऑन हो गया तो पता चला कि किसी फ्रॉड ने ठगी कर लिया। तबतक तो पिता ने साइबर फ़्रॉड करने वाले क खाता में रुपये भेज चुका था।  फिर इस मामले में साइबर थाने ने प्राथमिकी दर्ज  कर मामले की जाच शुरू कर दी है।

सेमिनार : युवा स्मार्टफोन से उचित दूरी बनाकर खुद को बनाए स्मार्ट- सुनील देवधर, भाषण प्रतियोगिता में  पद्मा श्री प्रथम तथा आलोक रंजन द्वितीय