Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में राजधानी की चपेट में आयी तीन महिला, दो की हो गयी मौ’त

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में राजधानी की चपेट में आयी तीन महिला, दो की हो गयी मौ’त। मोहिउद्दीननगर में हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के बढौना 13 नंबर गुमटी के समीप सोमवार सुबह पटरी पर जा रहीं तीन महिलाएं नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। इनमें दो महिलाओं की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गई।

दोनों मृतक महिलाएं मोहिउद्दीननगर कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत के नवटोल टांडा निवासी बताई जा रही हैं। जख्मी महिला भी उसी गांव की है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को दोनों महिलाएं विद्यापतिधाम मंदिर में पूजा करने पैदल रेलवे ट्रैक होकर जा रही थीं। उसी समय बढौना 13 नंबर गुमटी के समीप हाजीपुर की ओर से राजधानी एक्सप्रेस और बरौनी की ओर से सवारी गाड़ी आ गयी। इससे दोनों महिलाएं ट्रैक के बीच में फंस गईं।

राजधानी की तेज रफ्तार से दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं और मौके पर मौत हो गई। दूसरी तरफ से अकेली जा रही अन्य महिला ट्रेन के झटके से दूर जा गिरी। इससे वह जख्मी हो गयी। रेल डीएसपी बरौनी गौरव पांडेय ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस से महिलाओं के कटने की सूचना और शिकायत नहीं मिली है। इसकी शिकायत मिलेगी तो रेल पुलिस गंभीरता से जांच करेगी।

इमरजेंसी में भर्ती मरीज को दलाल लेकर हुआ फरार, विधायक के अस्पताल पहुंचने पर हुआ खुलासा