Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

इमरजेंसी में भर्ती मरीज को दलाल लेकर हुआ फरार, विधायक के अस्पताल पहुंचने पर हुआ खुलासा

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। इमरजेंसी में भर्ती मरीज को दलाल लेकर हुआ फरार, विधायक के अस्पताल पहुंचने पर हुआ खुलासा। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज को बिना रेफर के ही निजी अस्पताल के दलाल लेकर निकल गए। सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी होने के बाद भी वार्ड से मरीज को दलाल ले गया, लेकिन अस्पताल प्रशासन एवं ऑन ड्यूटी कर्मियों को इसकी भनक भी नहीं लगी।

इसका खुलासा उस समय हुआ जब विभूतिपुर विधायक अजय कुमार मरीज के पिता की शिकायत पर अस्पताल पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद बिना रेफर के ही शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती होने की बात मिली। इस पर विधायक विफर पड़े। विधायक ने कहा कि विभूतिपुर के माधोपुर के वीनो पासवान सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए थे। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जब उसके पिता पहुंचे तो वीनो पासवान नहीं था। इसकी जानकारी मुझे दी गयी, जब देर शाम में अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि बिना रेफर के ही किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा उसे यहां से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक ने कहा कि सदर अस्पताल दलालों के चंगुल में है।

यहां के अस्पताल प्रशासन की मदद से दलाल दिन भर बैठे रहते हैं। इस मामले की पूरी जांच रिपोर्ट की मांग डीएस से की गयी है। आखिर ऐसा कौन है जो बिना रेफर के ही मरीज को यहां से ले जाता है और किसी को पता नहीं चलता है। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने को कहा गया है। इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा।

समस्तीपुर सांसद के औचक निरीक्षण में खुली सदर अस्पताल की पोल, रोस्टर पर नही मिले डॉक्टर