Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पुलिस को चकमा देकर इनामी अपराधी मनिया फरार, उसके साथी को हथियार के साथ दबोचा

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। पुलिस को चकमा देकर इनामी अपराधी मनिया फरार, उसके साथी को हथियार के साथ दबोचा। समस्तीपुर जिले के वारिसनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कमलावाहा में छापेमारी कर एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि इनामी अपराधी मनिया ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस फरार दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी है।

समस्तीपुर डीएसपी टू विजय कुमार महतो ने बताया कि किसी अपराध की योजना बनाने की नियत से पहुंचा था। संदिग्ध के घूमने की सूचना पर वारिसनगर पुलिस पहुंची और एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान रोसड़ा थाना के बटहा का विकास कुमार है। जिसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजिन, आठ गोली, दो मोबाइल, वाई फाई रोटर, लोहा का कटर, दो सिमकार्ड, फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बरामद किया गया है।

जबकि फरार अपराधी की पहचान रोसड़ा थाना के बटहा का इनामी अपराधी मनीष कुमार उर्फ मनीया के रुप में की गयी है। विकास के विरुद्ध पहले से भी रोसड़ा में आर्म्स एक्ट व रंगदारी का केस दर्ज है। इसके विरुद्ध पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी है। उन्होंने बताया कि किसी बडी घटना को अंजाम देने की नीयत से दोनों पहुचा था। लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण वह विफल हो गया।

 

समस्तीपुर बीएड कॉलेज मोहल्ला में बनेगा राम दरबार, सांसद ने रखी निर्माण कार्य की नींव