Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में पिस्टल के बल पर फाइनेंस कर्मी से दो लाख की लूट

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में पिस्टल के बल पर फाइनेंस कर्मी से दो लाख की लूट। समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के महथी एवं जट्टाडीह चौक के बीच ब्रहंडा ब्रह्मस्थान के समीप बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी को पिस्टल का भय दिखाकर एक लाख 90 हजार रुपये लूट लिये। घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे की बताई गई है।

पीड़ित फाइनेंस कर्मी की पहचान मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के रासपुर पतसिया गांव निवासी राणा नागमणी के रूप में हुई है। वह भारत फाइनेंस कंपनी दलसिंहसराय शाखा में कार्य करता है। सूचना पर उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को वह परोरिया गांव से रुपये कलेक्शन करके दलसिंहसराय के लिए बाइक पर सवार होकर चला था।

इसी बीच महथी गांव स्थित लालू चौक से जट्टाडीह की ओर जानेवाली सड़क से गुजरते समय दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और पिस्टल दिखाकर फाइनेंस कर्मी का टैब और बाइक की डिग्गी से 1 लाख 90 हजार रुपये लेकर भाग निकला। इधर मामले में उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।

बदमाशों के भागने की दिशा में मानवीय व तकनीकी सूचना के आधार पर तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कर्मी ने अबतक लिखित शिकायत नहीं दी है। इस कारण केस दर्ज नहीं किया गया है। एसएचओ के अनुसार आवेदन मिलने पर मामला नये कानून भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धारा के साथ दर्ज किया जायेगा।

बाप ने मोबाइल देखने से किया मना तो बेटे ने कर ली सुसाइड