यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने सीएसपी में लूटपाट के बाद गोली मारकर महिला सहित दो की कर दी ह’त्या। समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े सीएसपी व डेयरी में लूटपाट की। इसके बाद हल्ला होने पर बेखौफ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए एक महिला ग्राहक सहित दो लोगों की गोली मारकर ह’त्या कर दी।
घटना के बाद एक ही बाइक पर तीनों अपराधी फरार हो गया। घटना की सूचना पर रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी, विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप मामले की जांच में जुट गयी। वहीं घटना स्थल से कई खोखा भी बरामद किया गया। साथ ही घटना स्थल पर बिखरे खून एवं अन्य साक्ष्य को एकत्रित करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।
इधर, मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधैल निवासी योगी राय के पुत्र अजय यादव (30) एवं विभूतिपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी मंजय सहनी की पत्नी सुशीला देवी (25) के रूप में की गई है। मृतक अजय यादव सीएसपी संचालक रजनीश कुमार का ममेरा भाई बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर सकरा के चांद सुरारी गांव में त्रिमूर्ति डेयरी व सीएसपी का संचालन किया जा रहा था। डेयरी का संचालक चांद सुरारी निवासी अकलू यादव करते थे, जबकि उनका पुत्र संचालक रजनीश सीएसपी संचालक हैं। रविवार की दोपहर एक ही बाइक पर तीन अपराधी पहुंचा और सीएसपी के अंदर घुस गया।
फिर रजनीश कुमार को गन प्वाइंट पर लेते हुए गले से सोने का चैन एवं गल्ला में रखा लगभग चालिस हजार रुपए लूट लिया। इस दौरान सीएसपी पर खड़े दो ग्राहकों से भी रुपए छीन लिया। इसके बाद फिर तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर भागने लगा। अपराधियों के कुछ दूर भागने पर पीछे से सीएसपी पर जमा ग्राहक व अन्य हल्ला करने लगा।
इस पर तीनों अपराधी लौट कर सीएसपी अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी। इसी दौरान अपराधियों ने अजय यादव एवं सुशीला देवी के सीने में गोली मार दी। जिससे दोनों की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि अन्य लोगा बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को खून से लथपथ की स्थिति में दलसिंहसराय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एसपी विनय तिवारी ने कहा कि लूटपाट व गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही दलसिंहसराय पुलिस ने अस्पताल पहुंच दोनों शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आईएम आईआई आरएफ रैंकिंग-2024 में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि को 7वां रैंक हासिल