Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में रिल्स बनाने के दौरान तीन किशोर बूढ़ी गंडक में डूबा, एक की मौत व दो लापता

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में रिल्स बनाने के दौरान तीन किशोर बूढ़ी गंडक में डूबा, एक की मौत व दो लापता। समस्तीपुर शहर के धर्मपुर पासवान चौक के पास बूढ़ी गंडक नदी में रिल्स बनाने के दौरान एक साथ तीन किशोर डूब गए। एक साथ तीन-तीन किशोर के डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया। देखते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गयी।

लापता तीनों किशोरों की पहचान न्यू कॉलोनी धर्मपुर के फैजान, लकी व समीर के रुप में की गयी है। एसडीआरएफ की टीम ने एक किशोर को पानी से बाहर निकाला, हालांकि उसकी मौत हो गयी थी। मृतक किशोर की पहचान न्यू धरमपुर कॉलोनी के मो. जाहिद के पुत्र लकी के रुप में की गयी है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की शाम चार किशोर बूढ़ी गंडक नदी में रिल्स बनाने पानी मे उतरे, जबकि चौथा वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान तीन किशोर गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इसके बाद वीडियो बना रहे चौथे लड़के ने हल्ला किया।

नदी में तीन किशोर के डूबने की सूचना मिलते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय नगर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय गोताखोर की मदद से तीनों के ढूंढने का प्रयास किया।  साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी बुलायी गयी।

काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने एक किशोर के शव बाहर निकाला, जिसकी पहचान लकी के रूप में की गई। जबकि दो की खोज जारी है। थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी में सभी लड़के पानी में घुसकर रिल्स बना रहे थे। इसी दौरान तीन किशोर के डूब जाने की सूचना मिली थी।

एसडीआरएफ की मदद से एक किशोर का शव निकाला गया, जबकि दो की खोज जारी है। जिसके बाद किशोर की लाश को जब्तकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, घटना के बाद न्यू कालोनी धर्मपुर में मातम पसर गया है।

समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने सीएसपी में लूटपाट के बाद गोली मारकर महिला सहित दो की कर दी ह’त्या