Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आईएम आईआई आरएफ रैंकिंग-2024 में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि को 7वां रैंक हासिल

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। विवि के विद्यापति सभागार में आईएम आईआई आरएफ रैंकिंग-2024 में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि को 7वां रैंक हासिल हुआ है। इसके साथ ही विवि ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

विवि से मिली जानकारी के अनुसार देश के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग संस्थानों, बिजनेस स्कूलों, डिजाईन संस्थानों व अन्य अकादमिक संस्थानो की रैंकिंग प्रणाली को भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ रैंकिंग) कहा जाता है।

बिहार के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी विश्वविद्यालय को इतना उच्च स्थान हासिल हुआ है। इधर बेहतर रैंकिंग हासिल करने पर विवि के विद्यापति सभागार में मिलन समारोह आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों व कर्मियों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान कुलपति समेत कई अन्य अधिकारी सम्मानित किये गये। मौके पर कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह विवि के सामुहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने विवि अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से विवि का आत्मविश्वास बढा है।

 

उन्होंने कहा कि विवि के विकास में शीर्ष वैज्ञानिकों से लेकर सफाई कर्मचारियों तक का योगदान है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में हमें और बेहतर करना है। जिससे हम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष संस्थान में शामिल हो सकें।

बेहतर रैंकिंग के लिए कुलसचिव मृत्युंजय कुमार, डीन अम्बरीष कुमार, अमरेश चन्द्रा, मयंक राय, डॉ.उषा सिंह, डॉ.पीपी सिंह, डॉ.पीपी श्रीवास्तव, निदेशक शिक्षा डॉ.उमाकांत बेहरा, डीआर डॉ.अनिल कुमार सिंह, डीएसडब्लू डॉ.रमण त्रिवेदी, डीईई डॉ.एमएस कुंडू, निदेशक बीज डॉ.डीके राय आदि ने बधाई दी।

कुव्यवस्था : भीषण गर्मी में भी नही हुई समस्तीपुर पीआरएस में पंखा की व्यवस्था, व्याकुल हैं यात्री