Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाल गृह के प्रयास से सात साल के बाद परिवार को वापस मिला गिरमल, दिल्ली में मां से गया था बिछड़

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। बाल गृह के प्रयास से सात साल के बाद परिवार को वापस मिला गिरमल, दिल्ली में मां से गया था बिछड़। अपने मां-बाप से बिछुड़ कर भटके बालक अब सात साल के अपने परिजनों को मिला।

खोए बेटे को सामने देख परिवार के लोग काफी खुश हुए और समस्तीपुर बाल गृह के अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई दी। बालक गिरमल पिछले सात साल से समस्तीपुर बाल गृह में रह रहा था।

बौद्धिक रुप से कमजोर होने के कारण गिरमल अपने घर व परिजनों के बारे में कुछ जानकारी नहीं दे पाया, जिसके कारण उसके परिजनों की तलाश नहीं हो पायी। समस्तीपुर किशोर बालगृह के अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि सात साल से प्रयास के बाद गिरमल के घर के बारे में वारिसनगर प्रखंड के रोहुआ पूर्वी के बारे में पता चला।

इसके बाद वहां जाकर इसकी जानकारी ली तो गिरमल के परिजन मिल गए। जिसका सत्यापन के बाद उसे सौंप दिया गया। बताया जाता है कि अपनी मां के साथ गिरमल दिल्ली गया था। जहां मंद बुद्धि होने के कारण वह भटक गया। जिसके बाद उक्त किशोर को वर्ष 2022 में समस्तीपुर बाल गृह भेज दिया गया।

जिसके बाद उसके बारे में लगातार प्रयास किया जाने लगा, कि समस्तीपुर में किस गांव में इसका घर है। गिरमल के मिलने पर उसके परिवार वाले जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग की काफी प्रशंसा किए। उक्त घर में गिरमल के बहन की शादी 10 जुलाई को है। शादी से पूर्व बहन को अपना खोया भाई के मिलने पर परिवार के लोग काफी खुश हैं।

ईसीआर के महाप्रबंधक ने बरौनी जंक्शन का किया निरीक्षण, ‘‘मशीनीकृत लॉन्ड्री‘‘ का किया गया शुभारंभ