Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूर्व मध्य रेल में सौर उर्जा से हुई 77.81 लाख रुपए बिजली बिल की हुई बचत

दूरबीन न्यूज डेस्क। पूर्व मध्य रेल में सौर उर्जा से हुई 77.81 लाख रुपए बिजली बिल की हुई बचत। पूर्व मध्य रेल में सौर उर्जा की मदद से वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 18.54 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है। समस्तीपुर रेल मंडल सहित अन्य मंडलों में अब तक 2197.52 केडब्ल्यूपी (किलो वाट पावर) क्षमता का सोलर पैनल लगाया गया है।
उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कई स्टेशनों एवं प्रशासनिक भवनों तथा समपार फाटकों पर सोलर सिस्टम लगाया गया है। वर्तमान में पूर्व मध्य रेल में पांचों मंडलों एवं मुख्यालय, हाजीपुर में कुल 2197.52 केडब्ल्यूपी क्षमता का सोलर पैनल लगाया जा चुका है। इन सोलर पैनलों से वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 18.54 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ।
जिससे बिजली बिल के मद में 77.81 लाख रूपये की बचत हुई। इनमें मुख्य रूप से महाप्रबंधक कार्यालय भवन, हाजीपुर में 510.4 केडब्ल्यूपी तथा दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एंड हॉस्पीटल में 500 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर प्लांट स्थापित है। इसी तरह गया मेमू शेड में 272 केडब्ल्यूपी, पाटलिपुत्र स्टेशन पर 140 केडब्ल्यूपी तथा मंडल रेल र्प्रबंधक कार्यालय भवन, सोनपुर में 110.4 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर प्लांट कार्य कर रहे हैं।
समस्तीपुर में 30 स्टेशनों पर लगा है सोलर पैनल:
समस्तीपुर रेल मंडल के 30 स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाया गया है। इसमें मंडल के जयनगर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मोहम्मदपुर, ककरघाटी, टेक्टर, तारसराय, भैरापट्टी, अलीनगर टोला, रूपौली, जोगिआरा, राजनगर, पण्डौल, हरपट्टी, सोनबरसा कचहरी, रामभद्रपुर, चमुआ, परसौनी, मुरलीगंज, रून्नी सैदपुर, डुमरा, बाजपट्टी, कमतौल, मुक्तापुर, किशनपुर, हायाघाट, मनीगाछी, बिरौल एवं लोहना रोड स्टेशन तथा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कुल 222.38 केडब्ल्यूपी क्षमता का सोलर प्लांट लगाया गया है।
दानापुर में सात स्टेशन पर है सुविधा: दानापुर मंडल के 07 स्टेशनों पर लगाया गया है। इसमें पाटलिपुत्र, फुलवारीशरीफ, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ, राजगीऱ स्टेशनो तथा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सेंट्रल हॉस्पीटल एवं पटना पावर हाउस में कुल 862.4 केडब्ल्यूपी क्षमता का सोलर प्लांट लगाया गया है।
धनबाद में आठ स्टेशनों पर सौर उर्जा: धनबाद मंडल के 08 स्टेशनों पर यह सुविधा है। नेसुब गोमो, गढ़वा रोड, पारसनाथ, हजारीबाग, गझंडी, बरकाकाना, नगर उंटारी एवं सिंगरौली स्टेशनों पर कुल 85.94 केडब्ल्यूपी क्षमता का सोलर प्लांट लगाया गया है।
डीडीयू में भी सात स्टेशन है शामिल: पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के 07 स्टेशनों पर यह सुविधा है। इसमें फेसर, कजरत नावाडीह, इस्माइलपुर, चिरैलापौथू बिहार, बगहा बिशुनपुर, गुरारू, जाखीम स्टेशनों पर तथा वैगन केयर सेंटर, डीडीयू, मेमू शेड गया एवं सिक लाईन गया में कुल 386 केडब्ल्यूपी क्षमता का सोलर प्लांट कार्य कर रहा है। जबकि सोनपुर मंडल के डीआरएम भवन एवं पहलेजा स्टेशन पर कुल 130.4 केडब्ल्यूपी क्षमता का तथा महाप्रबंधक कार्यालय, हाजीपुर में 510.4 केडब्ल्यूपी क्षमता का सोलर प्लांट कार्य कर रहा है।
समस्तीपुर में 50 स्टेशनों पर चल रहा कार्य: पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि पांचों मंडलों के कुल 260 स्टेशनों, 120 अन्य भवनों तथा 116 समपार फाटकों पर कुल 9432 केडब्ल्यूपी क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है। इसमें समस्तीपुर मंडल में  50 स्टेशन, 28 अन्य भवनों तथा 80 समपार फाटकों पर कुल 1027 केडब्ल्यूपी क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है।
इन मंडलों में भी चल रहा है कार्य: सीपीआरओ ने बताया कि दानापुर मंडल में 39 स्टेशन, 30 अन्य भवनों तथा 20 समपार फाटकों पर  कुल 2630 केडब्ल्यूपी क्षमता का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। इसी प्रकार सोनपुर मंडल में 60 स्टेशन, 14 अन्य भवनों तथा 16 समपार फाटकों पर कुल 1375 केडब्ल्यूपी क्षमता का सोलर प्लांट,
धनबाद मंडल में 91 स्टेशन एवं 39 अन्य भवनों पर कुल 3760 केडब्ल्यूपी क्षमता का सोलर प्लांट, पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 20 स्टेशन एवं 09 अन्य भवनों पर कुल 640 केडब्ल्यूपी क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर है।

सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि पर्यावरण के लिए प्रचलित ऊर्जा का कम-से-कम प्रयोग करना आवश्यक है। सोलर ऊर्जा से एक ओर जहां बिजली खरीदने में होने वाले व्यय को कम करते हुए राजस्व की बचत हो रही है वहीं दूसरी ओर स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने में भी सहायक सिद्ध होगी।