यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। कटिहार बरौनी समस्तीपुर मुजफ्फरपुर गोरखपुर अयोध्याधाम के रास्ते गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए चलाये जा रहे समर स्पेशल का अवधि विस्तार। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कटिहार -बरौनी- समस्तीपुर -मुजफ्फरपुर- हाजीपुर- सिवान -गोरखपुर- अयोध्याधाम- कानपुर- मथुरा- जयपुर के रास्ते गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए चलाये जा रहे स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने कहा कि अब इस स्पेशल के गुवाहाटी एवं श्रीगंगानगर से और 13 फेरे निम्नानुसार चलाये जाएंगे है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 कोच हैं।
गाड़ी संख्या 05636 गुवाहाटी- श्रीगंगानगर समर स्पेशल वर्तमान में 26 जून 2024 तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से परिचालित की जा रही है। इस स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे दिनांक 03 जुलाई 2024 से 25 सितंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल गुवाहाटी से बुधवार को 18.15 बजे खुलकर गुरूवार को 13.37 बजे हाजीपुर रूकते हुए शनिवार को 03.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05635 श्रीगंगानगर- गुवाहाटी समर स्पेशल वर्तमान में 30 जून 2024 तक प्रत्येक रविवार को श्रीगंगानगर से परिचालित की जा रही है। इस स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे दिनांक 07 जुलाई 2024 से 29 सितंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल श्रीगंगानगर से रविवार को 13.20 बजे खुलकर मंगलवार को 02.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए बुधवार को 00.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
सुल्तानगंज का बदल गया नाम, नगर परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित