Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में 22 व 23 जून को होगी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, इस नियमों का करना होगा पालन

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में 22 व 23 जून को होगी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, इस नियमों का करना होगा पालन। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024, दिनांक 22 जून ( शनिवार) तथा 23 जून ( रविवार) को जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी।

इस परीक्षा के संबंध में ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। यह परीक्षा 22 जून को एक पाली में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1:15 तक तथा 23 जून को प्रथम पाली में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1:15 एवम द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 4:15 तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार पूर्वाह्न 8:00 बजे खोला जाएगा। प्रवेश द्वार पूर्वाह्न 10:30 बजे बंद कर दिया जायेगा। यदि कोई परीक्षार्थी वैध कारण से विलंब से पहुंचते हैं, तो उन्हे पूर्वाह्न 10:45 बजे तक प्रवेश कराया जा सकता है। पूर्वाह्न 10:45 के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।

परीक्षार्थी चप्पल, हाफ शर्ट / कुर्ती पहनकर आयेंगे।जूता पहनकर आने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की विधिवत फ्रिस्किंग कर लिया जाय।

परीक्षा केंद्र में कोई किताब, लूज पेपर, इलेक्ट्रॉनिक गजट, कैलकुलेटर, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, घड़ी, एटीएम कार्ड, ब्लू टूथ ले जाना प्रतिबंधित हैं। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद एव अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।

कटिहार बरौनी समस्तीपुर मुजफ्फरपुर गोरखपुर अयोध्याधाम के रास्ते गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए चलाये जा रहे समर स्पेशल का अवधि विस्तार