यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। गर्मी झेल रहे बिहार वासियों के लिए राहत भरी खबर है, मानसून आने की तिथि की हो गयी घोषणा । पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में मॉनसून के प्रवेश करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून को मॉनसून उत्तर-पूर्वी भाग से बिहार में प्रवेश करेगा। इसके एक दिन पहले यानी 19 जून की शाम से बादल छाने लगेंगे।
वहीं, 20 जून से बिहार के अधिकतर हिस्सों में गरज, चमक व तेज हवा के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
फिलहाल दो-तीन दिनों तक दक्षिण बिहार के लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना होगा। हालांकि, उत्तर बिहार में गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों,
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और बिहार के उत्तर-पूर्व हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। पहले बिहार में मॉनसून के आगमन की तिथि 17 व 18 जून बतायी जा रही थी।
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव मामले में दो को किया गिरफ्तार