यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव मामले में दो को किया गिरफ्तार। 24 जून को ट्रेन संख्या-12561 जयनगर –नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के ऑन ड्यूटी आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी ने सूचना दी कि बिजली हॉल्ट और काकरघाटी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन चलने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंक दिया।
जिसके कारण कोच संख्या बी-6 के खिड़की का शीशा टूट गया। परिणामस्वरूप सुधीरा देवी नाम की एक महिला यात्री की आंख पर हल्की चोट लग गयी। सूचना मिलने पर SIPF दरभंगा और स्टाफ, उक्त ट्रेन के दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर तुरंत उपरोक्त रेल यात्री के पास पहुचें तथा उसकी देखभाल।
तदुपरांत समस्तीपुर पहुँचने पर मेडिकल टीम द्वारा उसे आवश्यक मेडिकल सहायता प्रदान किया गया। इस घटना में घायल यात्री को शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई लेकिन उन्होंने एफआईआर देने से इनकार कर दिया। मंडल प्रशासन द्वारा आरपीएफ दरभंगा को आवश्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है।
उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए दरभंगा के सदर थाना के खरथुआ वार्ड आठ के मो.प्यारे व मो.राजा, को गिरफ्तार किया गया और आरपीएफ पोस्ट दरभंगा में अपराध संख्या 656/2024 दर्ज करते हुए रेलवे अधिनियम की धारा 147 एवं 153 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। वही अन्य की तलाश की जा रही है।
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे किसी भी स्थिति में रेलगाड़ियों पर पथराव ना करें तथा दूसरों को भी ऐसा ना करने हेतु प्रेरित करें।
ऐसा किया जाना रेलवे अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है तथा इससे रेलगाड़ियों में यात्रा करने वालों यात्रियों के जान माल के नुक्सान की संभावना बनी रहती है।
बिहार के मधुबनी में दिनदहाड़े शिक्षक की चाकू गोद कर ह’त्या, घटना के बाद सनसनी