यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। बिहार के मधुबनी में दिनदहाड़े शिक्षक की चाकू गोद कर ह’त्या, घटना के बाद सनसनी। मधुबनी शहर में शनिवार को कोतवाली चौक के पास दिनदहाड़े बीच सड़क पर अपराधियों ने चाकू गोदकर शिक्षक आलोक कुमार यादव की हत्या कर दी।
अपराधियों ने शिक्षक के शरीर पर चाकू से कई प्रहार किया। खून से लथपथ हालत में शिक्षक लुढ़कते देख अपराधी वहां से निकल गए।
लोगों ने शिक्षक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जाच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। आलोक यादव उर्फ डा. कुमार आलोक रंजन मूल रूप से पंडौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहने वाला था। वर्षों से शहर के प्रगति नगर मोहल्ला में घर बना कर रह रहे थे। हाल ही में उन्हें शिक्षक की नौकरी मिली थी।
वे सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड अंतर्गत एक मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। सदर अस्पताल पहुंचकर परिजन से घटना की जानकारी ली।
घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि अपराधी का घर घटनास्थल के पास ही है। रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों का बयान अंकित करने में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।