यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। आवंटन का पेंच : डॉक्टरों सहित आधे से अधिक कर्मियों को नही मिला वेतन। सदर अस्पताल में कर्मियों के वेतन के मामले में एक बार फिर आवंटन का खेल हो गया है।
आवंटन कम होने के कारण जहां एक भी डॉक्टरों को वेतन भुगतान नहीं हो पाया, वहीं आधे से अधिक कर्मी भी वेतन से वंचित हैं।इससे कर्मियों एवं डॉक्टरों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
इसको लेकर नाराज कर्मियों ने उपाधीक्षक से भी इसकी शिकायत की है। इस संबंध में सीएस डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि वेतन भुगतान के विपत्र पर आदेश तो दिया गया था। लेकिन आवंटन ही कम होने के कारण सभी कर्मियों का भुगतान नहीं हो पाया है। आवंटन आते ही सभी का भुगतान कर दिया जाएगा।
सदर अस्पताल में लगभग 30 स्थायी डॉक्टर हैं, वहीं 122 स्वास्थ्य कर्मचारी है। जिसमें चतुर्थवर्गीय, लिपिक व जीएनएम शामिल है। कर्मियों को एक महीने के वेतन भुगतान में लगभग एक करोड़ की राशि की जरुरत होती है।
आवंटन लगभग 53 लाख रुपए ही था। जिसके कारण चतुर्थ वर्गीय कर्मी, लिपिक एवं नयी बैच की जीएनएम को वेतन भुगतान किया गया है। शेष कर्मी को आवंटन नहीं मिलने के कारण वंचित होना पड़ गया।
समस्तीपुर में ट्रांसफार्मर लगा रहे दो बिजली कर्मी बेहोश, लू लगने से हुई समस्या