यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। बिजली के इंतजार में रतजगा कर रहे मुहल्लावासियों ने किया प्रदर्शन, दूसरी ट्रांसफार्मर लगाने की मांग। भीषण गर्मी में विधुत के इंतजार में रतजगा कर रहे मुहल्लावासियों का सब्र को टूट गया और वे समस्तीपुर- मुसरीघरारी मुख्य सड़क के बगल विवेक-विहार चौक स्थित ट्रांसफार्मर पर इकट्ठा होकर विधुत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
बिजली अनापूर्ति से आक्रोशित मुहल्लावासियों खासकर बच्चे, महिला, पुरुष बृहस्पतिवार को ट्रांसफार्मर के पास बड़ी संख्या में जुटकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अपने-अपने हाथों में ओवर लोड घटाने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, ट्रांसफार्मर बुश, एवी स्वीच, हैंडल, केबुल उपलब्ध नहीं रहने का बहाना बनाना बंद करने, 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, लो-हाई वोल्टेज की समस्या दूर करने आदि मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लहरा रहे थे।
मौके पर प्रदर्शनकारी ने बताया कि करीब एक महीना से लगातार दिन भर तार टूटने, केबुल जलने, फेज उड़ने, कभी लो तो कभी हाई वोल्टेज आपूर्ति हो रहा है। भीषण गर्मी में पंखे, कुलर तो दूर की बात जलापूर्ति तक असंभव- सा हो गया है। लोग बिजली की इंतजार में रतजगा कर रहे हैं।
जब विभाग कह रहा है कि ट्रांसफार्मर ओवर लोड के शिकार है तो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर क्यों नहीं लगाया जाता है या उसी ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार क्यों नहीं किया जाता है। विभाग जितना पैसा वसूलने में तत्पर रहता है, समस्या का समाधान करने में उतना तत्पर क्यों नहीं रहता है।
मुख्य सड़क जाम पर उतारू प्रदर्शनकारियों को समझा- बुझाकर ट्रांसफार्मर के पास ही एक सभा का आयोजन किया गया। भाकपा माले जिला स्थाई समिति के सदस्य सह विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उनके शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन करते हुए विधुत विभाग एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से उनकी समस्याओं का तीन दिनों के अंदर समाधान करने की मांग की।
अन्यथा भाकपा माले द्वारा भी उनके आंदोलन में शरीक होकर आंदोलन तेज करने की घोषणा की।
मौके पर सुभाष मिश्र, प्रवीण कुमार, जीतेंद्र कुमार, सुदर्शन पाठक, प्रो अशोक कुमार, अधिवक्ता महेंद्र राय, उमेश कुमार, राजमणि सिंह, अमरजीत कुमार, प्रदीप कुमार महतो, रामा देवी, विमल कुमारी, उषा किरण, अनीता कुमारी, प्रेमा कुमारी, श्याम कुमार, मनोज कुमार सिंह, सुरेंद्र नारायण राय, भागवत सदा समेत सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बिहार में केके पाठक को शिक्षा विभाग से छुट्टी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की मिली कमान