Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बिहार में केके पाठक को शिक्षा विभाग से छुट्टी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की मिली कमान

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। बिहार में केके पाठक को शिक्षा विभाग से छुट्टी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की मिली कमान। बिहार में आज कई आईएएस अफसरों का ट्रांसफऱ किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को स्थाई तौर पर शिक्षा विभाग से हटा दिया गया है। अब उन्हें स्थानांतरित करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वह अगले आदेश तक बिपार्ड के महानिदेशक के प्रभार में रहेंगे।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ को अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

यह अगले आदेश तक निगरानी विभाग की अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वहीं लोकेश कुमार सिंह अब वित्त विभाग के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। पंकज कुमार पाल को

स्थानांतरित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। यह बियाड़ा के भी प्रभार में रहेंगे। समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया है।

आशुतोष कुमार वर्मा को एक बार फिर से नवादा का जिलाधिकारी बनाया गया है। भोजपुर के डीएम रहे महेंद्र कुमार को स्थानांतरित करते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वहीं नवादा के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है।

Oplus_0

डीएम ने दिया 31 जुलाई तक आरओबी का निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश