Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में नाना के घर आयी दो किशोरी की डूबकर हुई मौ’त

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में नाना के घर आयी दो किशोरी की डूबकर हुई मौ’त। समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के दिनमानपुर उत्तरी पंचायत के हरि टोल में गुरुवार को पोखर में स्नान करने के क्रम में दो किशोरी की डूब जाने से मौत हो गई।

मृत किशोरी की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के मधुरापुर कोठिया टोला गांव निवासी राधेश्याम यादव के 11 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी एवं हायाघाट थाना क्षेत्र के रामकुमार यादव की 13 वर्षीय पुत्री शबनम कुमारी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपने नाना के यहां आए थे। मृत दोनों किशोरी खानपुर थाना क्षेत्र के दिनमानपुर उत्तरी पंचायत के हरि टोल निवासी डोमी राय का नतनी बतायी गयी है। बताते हैं कि घर के बगल में ही बासो पोखर में दोनों स्नान करने गई थी। गहरे पानी में चले जाने से डूब जाने से उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही अपर थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, दोनों किशोरी के शव मिलते ही खुशी के घर मातम पसर गया था। दोनों बच्ची अपने मामा के शादी में शामिल होने आयी थी।

बिजली के इंतजार में रतजगा कर रहे मुहल्लावासियों ने किया प्रदर्शन, दूसरी ट्रांसफार्मर लगाने की मांग