Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीएम ने दिया 31 जुलाई तक आरओबी का निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। डीएम ने दिया 31 जुलाई तक आरओबी का निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश। समस्तीपुर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा एस एच 88 ( वरुणा पूल से रसियारी पथ) में दलसिंहसराय एव नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के बीच निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया गया।

इस आरओबी में रेलवे ट्रैक के ऊपर स्टील गर्डर लॉन्च कर दिया गया है। इस आरओबी को पूर्ण करने की निर्धारित तिथि 31 जुलाई है। बताते चलें की बेबो आर्क तकनीक से बन रहा यह बिहार का पहला आरओबी है। इस पुल के निर्माण से बाजार में लगने वाली भीड़ की समस्या से निजात मिलने के साथ ही बाय पास का भी लाभ भी सभी को मिलेगा।

जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित महा प्रबंधक, बिहार राज्य पथ विकास निगम राजकुमार को निर्देश दिया गया कि हर हाल में निर्धारित तिथि तक आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय प्रियंका कुमारी और कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग समस्तीपुर और रोसरा उपस्थित थे।

मंत्रियों को मिली जिलों की जिम्मेदारी, सम्राट को पटना व विजय चौधरी को मिला पूर्णिया व नालंदा