यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर शहर के मोहनपुर यूएन सिटी में खुला सांसद कार्यालय। समस्तीपुर लोकसभा की सांसद शांभवी ने शहर के मोहनपुर स्थित यूएन सिटी में सांसद कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैंने यहां के लोगो से वादा किया था कि कार्यालय समस्तीपुर में ही खोलेंगे। आम लोगो के लिये यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। हमने जो चुनाव में वादा किया था अब उसके लिए काम करना है।
उद्घाटन समारोह में किशोर न्याय परिषद बोर्ड के पूर्व सदस्य गौड़ी शंकर झा, राम सुमरन सिंह, सूरज कुमार, प्रकाश सिंह, बिरेन्द्र यादव, अमित सिंह, गोपाल शर्म, रीना सहनी, गौतम कुमार, शंभु ठाकुर, गुलाब ठाकुर, नवीन सिंह, गोलू कुमार, रजनीश सिंह, मुरारी तिवारी, सोनू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लनामिवि ने स्नातक सत्र 2022-25 के द्वितीय खंड का परीक्षा कार्यक्रम किया जारी