यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। आदेश : प्रशिक्षण नही लेने वाले शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं। शिक्षा विभाग ने जिलों को लिखे पत्र में कहा कि शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए उन्हें तीन जुलाई, 2023 से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण सभी के लिए अनिवार्य है।
करीब छह लाख शिक्षकों ने यह प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। पर, अब भी कई शिक्षकों ने यह प्रशिक्षण नहीं लिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश है कि ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर 30 जून तक उनका प्रशिक्षण करा दें। 30 जून तक प्रशिक्षण नहीं लेने वाले शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं होगी।
खाद्य सामग्री की भंडार की स्थिति क्या है? कोई भी कमी पाये जाने पर जीविका दीदी विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के टोल फ्री नंबर (14417) पर जानकारी देंगी।
यहां भी पढ़े खबर:-
समस्तीपुर में 40 घन्टे से बाधित है सदर अस्पताल में एंबुलेंस सेवा, मरीजों की बढ़ी परेशानी