यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में 40 घन्टे से बाधित है सदर अस्पताल में एंबुलेंस सेवा, मरीजों की बढ़ी परेशानी। कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर में एंबुलेंस कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने के मामले में पिछले 40 घंटे से सदर अस्पताल में एंबुलेंस सेवा ठप है।
102 एंबुलेंस सेवा ठप होने से अस्पताल से रेफर मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण निजी एंबुलेंस से मरीजों को ले जाने की परेशानी है। इसके लिए मरीजों के परिजनों को मुंहमांगी रकम देनी पड़ती है। इसको लेकर एंबुलेंस कर्मियों ने उपाधीक्षक को भी लिखित शिकायत की है।
साथ ही एंबुलेंस कर्मी करमचंद बाबू प्रसाद, श्रवण कुमार, रमन कुमार झा, भोला कुमार आदि ने संयुक्त रुप से हस्ताक्षर कर डीएम को भी ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत की है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर 12 जून की रात से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है।
हालांकि डीएस डॉ. गिरीश कुमार ने कहा कि एंबुलेंस कर्मी से हुई मारपीट की शिकायत के संबंध में पुलिस को ओडी स्लीप भेज दिया गया है। दो-दो बार पुलिस भी पहुंची, लेकिन घटना स्थल पर मौजूद एंबुलेंस कर्मी के द्वारा बयान नहीं दिया गया है। फिलहाल एंबुलेंस सेवा ठप रहने से मरीजों को परेशानी हो रही है।
कल्याणपुर में की गयी थी मारपीट: एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि कल्याणपुर के गोपालपुर के एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए थे। जिसे गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों के कहने पर शव को लेकर उनके गांव गोपालपुर पहुंचे।
जहां एंबुलेंस कर्मी के साथ मारपीट की गयी। जिसके बाद किसी तरह 112 पुलिस टीम को सूचना दी गयी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस कर्मी व एंबुलेंस को वहां से मुक्त कराया। इस दौरान एंबुलेंस कर्मी का मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
समस्तीपुर में कोर्ट से शराब मामले में सुनवाई बाद दी पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा