Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में कोर्ट से शराब मामले में सुनवाई बाद दी पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में कोर्ट से शराब मामले में सुनवाई बाद दी पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा। समस्तीपुर में शराब मामले केस की सुनवाई करते हुए उत्पाद न्यायाधीश ने आरोपी को सजा सुनायी है।

ताजपुर थाना में दर्ज कांड की सुनवाई करने के बाद आरोपी चंदौली वार्ड संख्या चार निवासी रविंद्र कुमार को दोषी पाते हुए पांच वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक लाख रुपए का जुर्माने की सजा सुनायी है। जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर छह माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भी भुगतनी होगी।

मिली जानकारी के अनुसार शराब भंडारण एवं बिक्री की सूचना पर पुलिस ने रविंद्र कुमार के घर में 11 जून 2021 को छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान इंट खपड़ा निर्मित घर के कमरा से 56 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी थी। केस सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक अविनाश राय एवं बचाव पक्ष से अधिवक्ता अजय कुमार ने अपना-अपना पक्ष रखा।

यहां भी पढ़े खबर:-

समस्तीपुर में विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को किया गया गिरफ्तार