Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

फेज उड़ने की शिकायत पर ट्रांसफरों की लोड वैलेंसिंग टेस्ट शुरू, एई स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क । फेज उड़ने की शिकायत पर ट्रांसफरों की लोड वैलेंसिंग टेस्ट शुरू, एई स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग। समस्तीपुर में तेज धूप व भीषण गर्मी के बीच शहर में फेज उड़ने की समस्या काफी बढ़ गयी है। लोड बढ़ते ही आए दिन ट्रांसफरों का फ्यूज उड़ना एवं फेज उड़ने की शिकायत से विभाग काफी परेशान हो जाते हैं।

इसको लेकर अब ट्रांसफरों को लोड वैलेंसिंग टेस्ट की जा रही है। इसको लेकर सभी जेई को भी निर्देश दिया गया है। इस कड़ी में शहरी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवस्थित ट्रॉसफॉर्मरों, जहां से फेज उड़ने की शिकायत आ रही थी, उन ट्रांसफॉर्मर के फेज एवं न्यूट्रल करंट की जांच की गयी। जिस ट्रांसफॉर्मर का तीनों फेज में संतुलित करंट नहीं पाया गया, उन सारे ट्रांसफॉर्मरों का लोड संतुलन के लिए संबंधित कनीय विद्युत अभियंता को निर्देशित किया गया।

शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार के नेतृत्व में मानव बलों के द्वारा ट्रांसफॉर्मर के तीनों फेज में लोड संतुलन का कार्य की जांच की जा रही है। इस कड़ी में लखना चौक, सोनवर्षा चौक, ताजपुर रोड सहित अन्य स्थानों पर लगाए गए ट्रांसफरों की जांच की गयी।

नक्कू स्थान में लगा नया ट्रांसफार्मर: शहर के मोहनपुर नक्कू स्थान स्थित दो सौ केवीए का नया ट्रांसफार्मर बुधवार को लगाया गया है। ताकि इससे जुड़े उपभोक्ताओं को निर्बाध रुप से बिजली की आपूर्ति की जा सके। ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही उसके लोडिंग की जांच की जा रही है। साथ ही रात में बिजली की आपूर्ति बहाल करने की भी संभावना है।

विदित हो कि पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर में फॉल्ट के कारण बिजली की आपूर्ति में परेशानी हो रही थी। जिसके कारण उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में भी बिजली नहीं मिल रही थी। इसके बाद ट्रांसफार्मर की जांच के बाद उसके बदले नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।

 

 

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए किया जाएगा शहबाज के नाम का अनुशंसा