यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। बिजली विभाग में सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन। समस्तीपुर शहर के डीआरएम कार्यालय के पीछे स्थित ई पीएसएस परिसर में समारोह पूर्वक विद्युत कंपनी के मानव बल रवि शंकर पंडित को सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई दी गयी। एसडीओ ग्रामीण अबू अल खालिद ने कहा कि विदाई या जुदाई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता है।
लेकिन परंपरा हर किसी को निभानी पड़ती है। किसी भी सेवा में आने वालों की सेवानिवृत्ति एवं स्थानान्तरण अनिवार्य है। टाउन टू जेई ममता कुमारी ने उनके सरल, मृदुभाषी व्यक्तित्व की प्रशंसा की। साथ ही उनके सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
टाउन वन जेई गौतम कुमार, जेई आशीष कुमार सिंहा व मोहनपुर जेई संतोष कुमार ने सेवानिवृत्त मानव बल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी।
मौके पर बिजली कंपनी के अरूण राय, प्रमोद कुमार, राम बाबू, हीना कुमारी, राजेश कुमार, रितेश कुमार, तपेशर पंडित, राम नरेश प्रसाद यादव, शशि भूषण राय, राम लौलीन राय सहित दर्जनों मानव बल उपस्थित थे।
प्रेमी लड़के से शादी का विरोध करने पर बेटी ने मां को ही उतार दिया मौत के घाट