Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खुलासा : पिता व भाई ने तीन लाख की सुपारी देकर करवायी थी शिक्षक सरोज की ह’त्या

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। खुलासा : पिता व भाई ने तीन लाख की सुपारी देकर करवायी थी शिक्षक सरोज की ह’त्या। सहरसा जिला के सदर थाना के बनगांव रोड चिमनी के पास 31 मई की सुबह सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियाही, थाना वनगांव के शिक्षक सरोज कुमार की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। सहरसा पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है।

सहरसा पुलिस के अनुसार सरोज के पिता व भाई ने पारिवारिक विवाद के कारण सुपारी देकर घटना को अंजाम दिलवाया था। 31 मई की सुबह बनगाँव रोड अंतर्गत चीमनी के सामने मुख्य पक्की सड़क पर शिक्षक सरोज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मृतक सरोज की पत्नी द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के सफल उदभेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक, साइबर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सदर थाना एवं जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया।

गठीत टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर हत्या करने वाले शूटर बनगांव थाना बरियाही बस्ती वार्ड 06 के अंशुमन कुमार, बनगांव के रहुआमणि के सिंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उक्त दोनों अपराधियों से पूछताछ और तकनीकी अनुसंधान के क्रम में चौकाने वाली बात प्रकाश में आई।

पुलिस के अनुसार मृतक सरोज कुमार के अपने ही भाई अमर रंजन के द्वारा बनगांव के रहुआमणि के मिंटू सिंह के माध्यम से जान मारने के लिए सुपारी दी गई थी एवं उक्त दोनों संलिप्त आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों का पता लगाने एवं गिरफ्तारी हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, चार मोबाईल, एक देशी पिस्टल चार जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।गिरफ्तार अपराधियों में अंशुमन कुमार, सिंटू सिंह अमर रंजन, मिंटू सिंह शामिल हैं। जबकि बालमुकुंद गुप्ता सहित अन्य फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

बिजली विभाग में सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन