Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रेमी लड़के से शादी का विरोध करने पर बेटी ने मां को ही उतार दिया मौत के घाट

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। प्रेमी लड़के से शादी का विरोध करने पर बेटी ने मां को ही उतार दिया मौत के घाट। समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना के सिंघिया खुर्द गांव में फूलो दवी हत्याकांड का उद्भेदन करते हुये कांड के आरोपी मृतिका के बेटी को महिला पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्रेमी से शादी न होकर दूसरी जगह शादी ठीक होने से नराज बेटी ने ही  अपनी माँ की ह’त्या कर दी थी।

प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त गड़ासा एवं खून का छिटा पड़ा कपड़े को मृतिका के घर में रखा ट्रंक से बरामद किया गया है। उन्होंने ने बताया कि 25 मई की रात  सिंधिया खुर्द निवासी बैजनाथ पासवान की पत्नी फूलो देवी की सोने के क्रम में अज्ञात के द्वारा धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुये कर्पूरीग्राम थाने की पुलिस एवं समस्तीपुर पुलिस की तकनीकी शाखा की टीम द्वारा कांड के उद्‌भेदन हेतु विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड के मृतिका की बेटी को कब्जा में लिया गया।

एसपी ने बताया कि अरोपिता द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वह छह माह पूर्व हरपुर सिलौत गांव के एक लड़के के सम्पर्क में आयी तथा यह उससे प्यार करने लगी एवं उसी से शादी करना चाहती थी। इस बात की जानकारी जब फूलो देवी को हुई तो इसका विरोध करने लगी तथा अपनी बेटी के लिये दुसरा लड़का शादी हेतु ढूंढने लगी।

लेकिन आरोपित बेटी दूसरे लड़के से शादी के लिये तैयार नहीं थी। जिसके कारण  माँ से हमेशा झगड़ा होते रहता था। बेटी अपनी प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाने लगी जिस पर प्रेमी ने कहा की हम भाग कर शादी नहीं करेंगे। हम अपने परिवार के विरूद्ध नहीं जाने की बात कहा।

इधर, बेटी के मना करने के बाद भी 10 दिन पहले फुलो देवी ने अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह ठीक कर दी। इस बात से उसकी बेटी गुस्सा गयी और अपनी माँ से काफी कहा सुनी करने लगी। तब ये अपने मन में अपनी माँ को रास्ते से हटा कर प्रेमी लड़के से शादी करने की राह को आसान करने की बात सोची।

इसके घर में एक गडासा रखा हुआ था जिसे आरोपिता शाम में ही छुपाकर रख दी तथा रात्री में करीब 08:00 बजे इसकी दादी और छोटा भाई पुराने घर पर सोने चला गया तथा और मृतिका अन्य दिनों की तरह पुराने घर में रह गई। रात्री करीब 10:00 बजे बेटी भी खाना खाकर आंगन में खाट पर ही सो गयी।

कुछ देर बाद जब इसकी माँ फूलो देवी गहरी निंद में सो गयी तो ये चुपके से उठकर कमरे में छुपाकर रखा गड़ासा को ले आयी और सर के सामने से सर पर ताबातोड़ प्रहार की। जिससे मृतिका दर्द से कराहने लगी एवं थोड़ी देर बाद शांत हो गयी। जिसके बाद अरोपी बेटी अपने कपड़े जिसपर खून के छिट्टा पड़ गया था एवं गड़ासी को छुपाकर ट्रंक में रख दी।

 फिर उसी रात में प्रेमी लड़के को फोन कर दो घंटे तक भागने का दबाव बनाती रही। जब लड़का नहीं माना तो अरोपिता घबड़ा गयी एवं पास में स्थित मनोज पासवान के घर पहुंची तो दरवाजा को बंद देख पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर सो गयी।

सुबह ये उठकर बचने के लिये अपने घर जाकर रो-रोकर अपनी मां की हत्या किसी के द्वारा करने की बात कहकर चिल्लाने लगी। ताकि पुलिस या ग्रामीण को शक न हो। एसपी एसपी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने 5 दिनों में मामले का खुलासा कर दिया।

रिलायंस ज्वेलर्स में हुये लूट कांड का खुलासा, फरार दो बदमाशों को किया गया सूरत से गिरफ्तार