यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। रिलायंस ज्वेलर्स में हुये लूट कांड का खुलासा, फरार दो बदमाशों को किया गया सूरत से गिरफ्तार। समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत मोहनपुर रोड में स्थित रिलायंस ज्वेलर्स में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा 28 फरवरी की शाम डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें करीब 10 किलो सोना एवं अन्य आभूषणों को लुटा गया था।
इस मामले में घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त वैशाली जिले के सदर थाना के चलबालाधारी के वीरू पासवान को सरायरंजन थाना क्षेत्र से हथियार के साथ दो अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। उक्त जानकारी मोहनपुर रोड में शनिवार को प्रेसवार्ता करते हुए एसपी विनय तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में रिलायंस ज्वेलर्स लूट कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मी वैशाली जिला के सदर थाना के चकबालाधारी राहुल पासवान व मोहनपुर थाना के पत्थरघाट के गगन राज को सूरत से गिरफ्तार किया है तथा दोनों अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान में अपनी संलिप्तता बताया।
साथ ही दोनों के बयान के आधार पर अपराधी गगन राज के घर से तीन लाख रूपया नगद, एक सोने का चेन एवं 02 हनुमानी चकती, एक अंगूठी को बरामद किया गया तथा अपराधी राहुल पासवान के घर से एक लाख 85 हजार रूपया नगद बरामद किया गया।
तत्पश्चात अपराधियों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि कुल 05 मोटरसाईकिल एवं 02 चारपहिया वाहन का प्रयोग घटना में किया गया। कुल 13 अपराधकर्मी घटनास्थल पर आये थे एवं 02 अपराधकर्मी 02 चार पहिया वाहन लेकर हलई थाना अन्तर्गत वरूणा पुल के पास खड़े थे।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गगन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि अपराधकर्मी वैशाली के बिदुपुर थाना के दाउदनगर के कर्मबीर तथा कोलकता रिलायंस ज्वलर्स लूट कांड में बंद अपराधी वैशाली जिले के सदर थाना के दुर्गापूर के छोटू पासवान ने इस घटना की पूरी योजना बनाये। यही दोनों घटना का मास्टरमाइंड है।
एसपी ने बताया कि योजना के अनुसार कर्मबीर एवं गगन माह दिसम्बर में पटोरी थाना क्षेत्र में पटोरी बाजार में असर्फी लॉज में भाड़े का एक रूम लिया जिसमें कर्मबीर एवं सूरज रहता था। 10 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 के बीच कर्मबीर कुमार, दिपक कुमार एवं गगन राज बाईक से सुबह एवं शाम में आकर रिलायंस ज्वेलर्स दुकान का ओपनिंग एवं क्लोजिंग का समय का रेकी किया एवं कर्मबीर ने विडियों भी बना कर रखा तथा गुगल मैप से दुकान के भीतर का विडियों सभी को दिखाया।
घटना से पूर्व कर्मबीर अपने साथियों के साथ घटना करने के लिये तीन बार प्रयास किया था, परंतु कोई सफलता नहीं मिली थी। 28 फरवरी को घटना के दिन सभी संध्या में पटोरी स्टेशन के पास जमा हुए। जिसके बाद 05 बाईक पर कुल 13 आदमी घटनास्थल पर आये तथा दीपक कुमार चार चक्का वरना कार से हलई थाना अन्तर्गत वरूणा पुल के पास रूक गया।
जबकि एक चार चक्का गाडी कहीं और रखा था। जिसका उपयोग यदि अपराधी घटना के बाद पुलिस के घेराबंदी में फसते को बाईक छोड़कर उसी गाड़ी से भागने की योजना थी। घटना में सात अपराधी रिलायंस ज्वेलर्स दुकान में प्रवेश किये तथा छह अपराधी बाहर की गतिविधियों पर नजर रखे हुये थे। जिसमें एक पटेल गोलम्बर के आस-पास था।
घटना के बाद सभी लोग बाईक से भागे। दीपक कुमार के कार जो वरूणा पुल के पास खड़ी थी में लूटी गयी सभी सोना एवं अन्य आभूषण रखा गया। जिस पर दीपक और कर्मबीर सवार होकर भाग गये। पूछ-ताछ के क्रम में यह भी बात प्रकाश में आयी है कि कर्मबीर रक्षाबंधन से पहले कही ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना की योजना बनाया है, कर्मबीर भी कोलकता रिलायंस लूट मामले भी वांटेड है।
खानपुर इलमासनगर चिमनी के पास मिली महिला की लाश, क्षेत्र में सनसनी