यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। ऑटो व बाइक की टक्कर में दो जख्मी, हालत गंभीर, दलसिंहसराय में हुई घटना। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा ब्रह़ममस्थान के पास मंगलवार देर शाम ऑटो एवं बाइक में टक्कर हुई। इसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
हादसे के बाद ऑटो छोड़ चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मी को इलाज के लिये निजी अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें बेगूसराय के लिये लेकर निकल गये।
घायलों में बेलबन्ना निवासी बैजू राय का पुत्र सिद्धार्थ कुमार एवं रामनारायण पासवान का पुत्र बलराम कुमार शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार, विद्यापतिनगर थाने के मऊ से काम कर घर लौटने के दौरान रास्ते मे विपरीत दिशा से आ रही ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे दोनों जख्मी हो गये। हादसे की सुचना पर पहुंची पुलिस दुर्घटनाग्रस्त टेम्पू एवं बाईक को जब्त कर थाना ले आयी।
समस्तीपुर में सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत, गांव में कोहराम