Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत, गांव में कोहराम

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत, गांव में कोहराम। वारिसनगर थाने के सतमलपुर आजाद चौक पर स्कॉर्पियो व ऑटो की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों में से एक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक की खानपुर थाने के बरहंगामा गांव निवासी गुड्डू राम के पुत्र विकास कुमार के रूप में पहचान हुई है। इस हादसे में जख्मी दूसरे युवक गोलू राम का अभी इलाज जारी है। विदित हो कि रविवार रात खानपुर के कामोपुर गांव से दोनों युवक ऑटो से कल्याणपुर में बारात जा रहे थे।

ऑटो पर दो और लोग सवार थे। कल्याणपुर जाने के क्रम में स्कॉर्पियो ने ऑटो में ठोकर मार दिया था। सवार गोलू और विकास गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। दोनों को समस्तीपुर से दरभंगा भेजा गया था जहां से विकास को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया था। जहां इलाज के क्रम में विकास ने दम तोड़ दिया।

भारतीय जीवन बीमा निगम के मोहनपुर सीएलआईए शाखा से जुड़े अभिकर्ता रमेश राम का निधन, दी गयी श्रद्धांजलि