यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। कर्पूरीग्राम थाना के फूलो देवी ह’त्याकांड मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज, मिला संदिग्ध मोबाइल नम्बर। कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द गांव में हुई फूलो देवी हत्याकांड में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मृतका फूलो देवी की सास कुसुमा देवी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
जिसके बाद पुलिस इस मामले में तकनीकी जांच शुरु कर दी है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पायी है। जिसके कारण पुलिस भी अभी खुलकर कुछ बोलने से परहेज कर रही है। कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका फूलो देवी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। इधर, फूलो देवी हत्याकांड के तकनीकी जांच के दौरान पुलिसिया जांच में कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर का लोकेशन घटना स्थल के आसपास पाया गया है। टापर डंपिंग के तहत आए उक्त मोबाइल नंबरों के धारकों का सत्यापन किया जा रहा है। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि उक्त मोबाइल धारक का संदिग्ध छवी का तो नहीं है।
हालांकि अभी इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी है। विदित हो कि शनिवार की रात किसी अज्ञात अपराधियों ने सिंघिया खुर्द वार्ड संख्या आठ गांधी चौक के पास बैद्यनाथ पासवान की पत्नी फूलो देवी की धारदार हथियार से हत्या सोयी हुई अवस्था मे कर दी थी।
भारतीय जीवन बीमा निगम के मोहनपुर सीएलआईए शाखा से जुड़े अभिकर्ता रमेश राम का निधन, दी गयी श्रद्धांजलि